Shahrukh Khan Flop Film’s… शाहरुख खान की ये फिल्में टॉप फ्लॉप रहीं….

शाहरुख खान दुनिया भर में जाना माना नाम है। वैसे तो शाहरूख खान ने बॉलीवुड को बहुत सारी सुपर हिट फिल्में दी हैं। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो शाहरुख खान की बॉलिवुड करियर में सुपर फ्लॉप भी रहीं। तो आइए जानते हैं आज शाहरुख खान की टॉप फ्लॉप फिल्में

Shahrukh Khan Credit: Social Media

शाहरुख खान ने अपने करियर में फ्लॉप से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं, लेकिन कम से कम एक दर्जन फिल्में ऐसी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। तो आज हम शाहरुख खान की फ्लॉप फिल्मों के बारे में जानेंगे।

1 ] Dil Se :- शाहरुख खान की मूवी ’दिल से’ रिलीज़ 1998 में हुई। लेकिन ये मूवी ज़्यादा नहीं चल पाई। इसलिए इस फिल्म का शुमार शाहरुख खान के फिल्मों में किया जाता है।

2 ] Badshah:- बादशाह रिलीज़ हुई 1999 में। पर इस फिल्म को भी दर्शकों की तरफ से कुछ खास रिस्पॉन्स नही मिल पाया।

3 ] Phir Bhi Dil Hai Hindustani:- फिर भी दिल है हिंदुस्तानी 2000 में रिलीज़ हुई। ये फ़िल्म भी कुछ खास नहीं कर पाई इस लिए ये फिल्म भी शाहरुख की फ्लॉप फ़िल्मों में आती है।

4 ] Swades :- 2004 में रिलीज हुई ये फिल्म फ्लॉप रही थी. इस लिए ये भी किंग खान के फ्लॉप फिल्मों में शुमार है।

5 ] Duplicate:- 1998 में रिलीज हुई यह फिल्म एक डॉन के बारे में थी जिसने अपने हमशक्ल को मारने की कोशिश की थी।

6 ] Jab Harry Met Sejal :- जब हैरी मेट सेजल 2017 में रिलीज़ हुई। ये फ़िल्म भी कुछ खास नहीं कर पाई।

7 ] Fan :- 2016 में रिलीज हुई ये फिल्म फ्लॉप रही थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के डबल रोल को बताया गया है।

8 ] Zero :- 2018 में रिलीज हुई ये फिल्म फ्लॉप रही थी.

9 ] Paheli :- 2005 में रिलीज हुई यह फिल्म औसत से भी नीचे थी।इस लिए ये भी फ्लॉप फिल्मों में शामिल है।

10 ] कोयला :–1997 में रिलीज हुई यह फिल्म ज्यादा लोकप्रिय नहीं रही. हालांकि इसमें शाहरुख खान ने बहुत अच्छा काम किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *